2 घंटे इंतजार लाइन की धीमी गति के बाद मिल रहा प्रवेश



कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: महाराष्ट्र में जल्द विधान सभा चुनाव का बिगुल जल्द बजने वाला है।और आचार सहित लगे उसके पहले लोग अपने क्षेत्र के विधायक मंत्री से काम कराने और खुद या रिश्तेदार के काम को कराने की आस में मंत्रालय में बड़ी संख्या में पहुंचे। जहां उनको गर्मी में एक एक किमी लाईन लगी उसमे खड़ा रहकर अपने पैर धिरे धिरे आगे बढ़ाते दिखे
लंबा इंतजार कर मंत्रालय में प्रवेश होने से गर्मी की मार प्यास से गला सूखने लोग अक्रोषित भी दिखे।
गांव खेड़ा शहर से आए लोगों को लाइन की सबसे ज्यादा तकलीफ हुई।और 2 घंटे रेंगकर प्रवेश पा रहे।