Saturday, March 15, 2025

Epaper

आत्मनिर्भर बेटियां समाज की धरोहर:शिवानी वैष्णव

  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए विद्यालय में जन जागरण का कार्य होरहा हैं

                   पवन वैष्णव

      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:केलवा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल एवं स्वच्छ केलवा हरित केलवा की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल विवाह गुड टच बेड टच मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम संगीता सीनियर सेकंडरी विद्यालय कस्तूरबा गांधी विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा में आयोजित किया गया ।
शिवानी वैष्णव ने बताया कि बेटियों को बचाने के लिए केवल घोषणाओं के माध्यम से ही नहीं बचाए जा सकता है बेटियां को बचाने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा तभी बेटी बचेगी और भारत देश का गौरव बढ़ेगा ।
पंकज सेन ने बताया कि वर्तमान समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं लेकिन अनेक कुरूतियों की शिकार भी हो रही है यह कुप्रथाएं उन्हें आगे बढ़ाने में बाधाये उत्पन्न कर रही हैं ।
हेमा मीणा ने बताया कि आज हजार लड़कियों को पैदा होने से पहले ही गर्भ में खत्म कर दिया जाता है ।महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकताओं को महत्व देना होगा । हिंसा से मुक्त भारत के लिए राष्ट्रियव्यापी अभियान की शुरुआत करनी होगी । तब हम कर सकेंगे एक नहीं दो दो मात्राएं नर से भारी नारी ।
कार्यक्रम में जेतपुरा विद्यालय प्रधानाचार्य निरंजन पालीवाल संगीता विद्यालय संचालक ममता पालीवाल शिक्षिका नमृता वंदना पालीवाल सीमा सेन संध्या सोनी कल्पना दवे युवा मंडल उपाध्यक्ष ज्योति महात्मा मीना रजक शिवानी वैष्णव हेमा मीणा पंकज सेन काजल भारती कृष्णा कुंवर किंजल वैष्णव जया कुंवर निर्मला वैष्णव आदि उपस्थित रहे ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी