

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: चारभूजा तहसील के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोराना में छात्र-छात्राओं के प्रधानमंत्री व मंत्रिमंडल का गठन बाल संसद के रूप में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामलाल बुनकर ने बताया। कि विद्यालय में चुनाव के तहत प्रधानमंत्री श्रवण लाल बने, उप प्रधानमंत्री हिमांशी पालीवाल बनी ,वहीं शिक्षा मंत्री टीना दसान व कालू सिंह को बनाया गया। खेल मंत्री प्रियंका गमेती एवं हरिओम सिंह ,स्वास्थ्य मंत्री भेरुसिंह व पूजा कंवर खरवड को नियुक्त किया गया। जल मंत्री गंगा दसाणा व मनीष गुर्जर को बनाया गया। एवं पुस्तकालय मंत्री जगदीश सिंह एवम निरमा नायक को निर्वाचित किया गया ।जहां पर विद्यालय प्रभारी अतुल कुमार ने निर्वाचित बाल संसद के छात्र-छात्राओं को वर्ष भर विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों के तहत आयोजन व संचालन करने के लिए कहा। इस ससद चुनाव के समय जितेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह, हिम्मत कुमार, ईश्वर राम ,ललित सेवक, योगिता कुंवर उपस्थित थे।