

पियूष टांक
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द :कुंभलगढ़ के रिछेड़ ग्राम पंचायत में महाराणा मेवाड़ मंडल द्वारा *सनातनी गरबा महोत्सव* के तहत छठ के दिन छप्पन भोग मनोरथ का आयोजन । रखा गया ।मदन सेवक राहुल सोनी ने विशेष श्रृंगार किया व विपुल सेवक ने आरती की । पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी छप्पन तरह की मिठाइयों का मातारानी अम्बे मां को भोग लगाया । छप्पन भोग के लाभार्थी सुरेश एंव अनिल जी रहे। इस मौके पर समस्त ग्रामवासी व सभी कार्यकर्ता और माता व बहने मौजूद थी । सभी महिलायें हरे रंग के वस्त्र पहन कर आयी ॥ सभी ने पूरे विश्व के धन धान्य भंडार भरे रहे ।व समस्त विश्व का कल्याण हो की भावना से छप्पन भोग धराया । इस बार छप्पन भोग कार्यक्रम का नजारा ऐसा लग रहा था मानो स्वयं माता रानी ने सभी भक्तों को स्वर्ग में बुलाया हो। पूरे पण्डाल में स्वर्ग सा धुआँ किया गया नवरात्री गरबा में ऐसा अनूठा कार्यक्रम पूरे ज़िले में रिंछेड़ में ही देखने को मिलता है ! इस कार्यक्रम में सभी ग्राम वासीयो ने मिलकर हिस्सा ले रहे है।