Friday, March 14, 2025

Epaper

महाराणा प्रताप की भूमि मेवाड़ में नक्सलवादी सोच वाले को कभी पनपने नहीं देंगे

हम हिंदू थे है और रहेगें मेवाड़ की भूमि में मुगलों और अंग्रेजों को कभी खड़े नहीं होने दिया और रोट मीणा तुमारी साजीश नही चलेगी।

                   के पी दवे

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:महाराणा प्रताप और राणा पूंजा की भूमि मेवाड़ में नक्सलवादी सोच वाले को कभी पनपने नहीं देंगे हम हिंदू थे है ।और रहेगें मेवाड़ की भूमि में मुगलों और अंग्रेजों को कभी खड़े नहीं होने दिया और रोत मीणा तुमारी साजीश नही चलेगी यह बात भील समाज के वयोवृद्ध कार्यकर्ता ओंकारलाल भील ने कही ओंकार लाल ने बताया की मेवाड़ हिंदू सनातन धर्म के लिए जाना जाता है हिंदुओ की आन बान शान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने सनातन और हिंदू धर्म के लिए हिन्दुओं की रक्षा के लिए राज पाट महल सभी छोड़ दिया। और आज भी अटल है ।मेवाड़ हिंदुओं का और बीजेपी का गढ़ माना जाता है ।पिछले दिनों किसी और छेत्र से हिंदुओ को गाली और हिंदू आदिवासी नही है।वो हिंदू पूजा पद्धति को नहीं मानने की बात करने वाले डूंगरपुर बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत और उसके चेले राम मीणा जो मेवाड़ में भील समाज को गाली देने और उन्हे हिंदू समाज के साथ दरार बढ़ाने की वकालत की इस पर स्थानीय भील समाज के युवाओं ने इन दोनो पर करवाई करने की पुलीस प्रशासन से अपील की है।
मेवाड़ कभी भी न जुका न जुकेगा।जय महाराणा प्रताप की जय पूंजा राणा की कुंभलगढ में नक्सली सोच और मिशनरी सोच वाले को लात मारकर भगाएंगे मेवाड़ वाले

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी