शनिवार को विजयादशमी पर निकलेगी शोभायात्रा


नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: नाथद्वारा के खमनोर पंचायत समिति मुख्यालय विजयादशमी पर शहीद स्मारक रक्त तलाई के बाहर 51 फीट के दशानन का दहन परंपरा अनुसार किया जायेगा। बजरंग युवा शक्ति मंच के जिला सहमंत्री गिरिजेश पालीवाल ने बताया कि शनिवार को अधर्म पर धर्म के विजयोत्सव पर्व विजयादशमी पर कस्बे में राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान जी की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जो हनुमान टेकरी से साय:5:30 बजे आरंभ होकर कस्बें के अंदर भ्रमण पश्चात रक्त तलाई के बाहर पहुंचेगी। जहां विश्व हिंदू परिषद द्वारा बनवाए गए 51 फीट के दशानन के पुतले का 8:30 बजे दहन किया जायेगा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग युवा शक्ति मंच खमनोर के सभी कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है।