Friday, March 14, 2025

Epaper

रावण  बनाने  की तैयारियां जोर सौर से

शनिवार को विजयादशमी पर निकलेगी शोभायात्रा

                   नरेन्द्र पालीवाल

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद: नाथद्वारा के खमनोर पंचायत समिति मुख्यालय विजयादशमी पर शहीद स्मारक रक्त तलाई के बाहर 51 फीट के दशानन का दहन परंपरा अनुसार किया जायेगा। बजरंग युवा शक्ति मंच के जिला सहमंत्री गिरिजेश पालीवाल ने बताया कि शनिवार को अधर्म पर धर्म के विजयोत्सव पर्व विजयादशमी पर कस्बे में राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान जी की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जो हनुमान टेकरी से साय:5:30 बजे आरंभ होकर कस्बें के अंदर भ्रमण पश्चात रक्त तलाई के बाहर पहुंचेगी। जहां विश्व हिंदू परिषद द्वारा बनवाए गए 51 फीट के दशानन के पुतले का 8:30 बजे दहन किया जायेगा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग युवा शक्ति मंच खमनोर के सभी कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी