प्रमुख अतिथि भोपाजी भाइंदर रमेश सुथार वीरपुर धाम मोहन शर्मा
भजन सम्राट भगवत सुथार एंड पार्टी राजस्थान भजनों की प्रस्तुती देगी


कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: श्री गातोड़जी भक्त मंडल मुंबई का छत्तीस कोम के लिए भव्य मेले का आयोजन 3 नवंबर रविवार को भजन संध्या सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक वही भोजन प्रसाद साय : 4 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगा कॉटन ग्रीन श्री राम मंदिर का पास में रखा गया है। मुख्य अतिथि मीरा भाईन्दर गातोड जी के गादीपति भोपाजी रमेश सुथार वीरपुर गादीपति भोपाजी मोहन शर्मा एवम विषेश अतिथी मदन जैन सराड़ा जय प्रकाश अग्रवाल विजय कुलकर्णी आदि होंगे।
सभी गातोड जी भक्तो से नम्र निवेदन है कि मेले में प्रसिद्ध राजस्थानी भजन सम्राट भगवत सुथार एंड पार्टी के द्वारा भजनों की गंगा बहायेंगे ।आप भजन संध्या और महाप्रसाद का लाभ लेने जरूर समय पर पधारे।