




पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:देशभर में मातारानी के नवरात्र में गरबा एवं डांडिया का आयोजन पूरे हर्षोल्लास से किया गया। ज्ञानोदय महाविद्यालय जिलोला,आमेट के विद्यार्थियों ने भी तीन दिवसीय गरबा एवं डांडिया गरबा का आयोजन किया। तीन दिनों तक विधि विधान से माता रानी की आरती पूजा की गई। दिन गरबा व डांडिया का आयोजन धूम धाम से हुआ विद्यार्थियों ने राजस्थानी व गुजराती परिधान पहनकर माता रानी के मधुर संगीत पर थिरकते हुए अपनी प्रस्तुति दी। तीन दिनों तक चले गरबा कार्यक्रम में प्रत्येक दिन जज गंभीर सिंह, नरेश लोहार, नंदिनी प्रजापत ने प्रतिभागियों के पहनावे, नृत्य व भाव भंगिमा के आधार पर प्रथम तीन प्रतिभागियों का चयन किया। जिसमें प्रथम जोया खान, द्वितीय कोमल सुथार व कुसुम चुंडावत,तृतीय स्थान पर मुस्कान व हीरा सालवी रही। ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान के निदेशक दिनेश चंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नवरात्रि में डांडिया करने का महत्व बताया कि मां दुर्गा ने जिस प्रकार से राक्षस महिषासुर का वध तलवार से किया था ।उसी प्रकार से डांडिया, उस तलवार का प्रतीक है। जो बुराई खत्म करके अच्छाई की स्थापना करती है। कार्यक्रम के अंत में ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान के सचिव राधेश्याम जोशी व ढेलाना पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल ने विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया।