हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद पाती का हुआ विसर्जन




मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
चारभुजा निकटवर्ती कसार गांव में वाराही माता मंदिर पर 9 दिनों से चल रहे नवरात्र के तहत दुर्गा सप्तशती पाठ का हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहुति हुई। सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान के पंडित जितेंद्र शर्मा ने बताया कि नौ दिनों से चल रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ का शुक्रवार को साय हवन यज्ञ यजमान विकास दवे, जितेंद्र शर्मा ,ईश्वर दवे, परमानंद दवे ,जगदीश दवे, मनीष दवे, कैलाश दवे ,प्रवेश दवे, विक्रम दवे सहित यजमानों ने यज्ञ में पंडित उमेश द्विवेदी एवं भारत पानेरी के द्वारा मंत्रोचार से हवन यज्ञ के साथ आहुतियां दिलाई गई।वही हवन यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। प्रातः शुभ मुहूर्त 10:00 बजे माताजी के मंदिर से पाती विसर्जन का आयोजन किया गया। गंगाजल कुएं में विसर्जन की गई। है।