नो दिन माताजी के मंदिर में लगता लोगों का लगता था
तांता जवारा विसर्जन के साथ नवरात्रि संपन्न

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट उपखंड के कोलाखेड़ा गांव में कोलाखेड़ा माता शक्तिपीठ पर गत रात्रि को चामुंडा मित्र मंडल के तत्वावधान में एक शाम श्री कोला खेड़ा माताजी के नाम में एक विशाल भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ।
जिसमें भोपा लक्ष्मण लाल गुर्जर ने बताया कि प्रतिवर्ष माताजी के मेरे दादा भोपाजी स्व. नाथूलाल गुर्जर द्वारा यह जागरण कार्यक्रम शुरूआत की थी। जिसे इस बार 55 साल पूर्ण हो चुके है। मुंबई, इंदौर, गुजरात, बैंगलोर आदि के प्रवासी भी पहुंचे। भजन संध्या में श्री श्याम म्यूजिक ग्रुप बुकरड़ा के ऑर्गेनाइजर मोंटू सेन, के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक भेरु पुरी ने री वंदना से भजनों की शुरूआत की। सेवा भारी मानव देव गणपति देवा के साथ ही गुरु महिमा व देवरिया में ढोल नगाड़ा बाजे मारा बालाजी के साथ ही माता जी के एक बढ़कर एक
प्रस्तुतियां दी। गायक भरत सुथार ने बेगी बेगी चाल रे ले ले फुलडा वालो हार ,कोला खेड़ा में चावड मुर्त लागे प्यारी गायक , दुर्गेश मेवाड़ी ने दर्शन कर लो माताजी का शेर आयो तो रमेश सेन ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं कलाकार नारायण सिंह सोलंकी महाकाल ग्रुप भीलवाड़ा ने एक से बढ़कर एक झांकियां बताई तो डांसर शितल भीलवाड़ा ने नृत्य प्रस्तुति दी। माता जी कि सेवा में रतालाल गुर्जर,भोपाजी लक्ष्मण गुर्जर, सोहन गुर्जर, गोवर्धन गुर्जर,मांगू गुर्जर, जगदीश गुर्जर, भगाराम गुर्जर,मांगीलाल गुर्जर, रतन गुर्जर, कैलाश गुर्जर व चामुंडा माता मित्र मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व भक्त जन मौजूद रहे वहीं मंच संचालन गौ भक्त डालचंद कुमावत व धर्मेश जांगीड़