Friday, March 14, 2025

Epaper

एक पत्थर मेरे नाम साथिया विद्यालय ग्राउंड के लिए चलाई मुहिम

प्रतिदिन दानदाता आ रहे आगे

                     मनीष दवे
         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा निकटवाती ग्राम पंचायत साथिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान की बाउंड्री वॉल पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण कर जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा था ।जहां पर विद्यालय स्टाफ द्वारा पंचायत प्रशासन को अवगत कराकर अतिक्रमियाे से विद्यालय खेल मैदान की जगह को अतिक्रमियों से मुक्त कराई । कुछ ही दिनों में उसी जमीन को हड़पने व कब्जा कर रहे थे । जहां पर विद्यालय परिवार द्वारा एक मुहिम प्रारंभ कर एक पत्थर मेरे नाम से ग्रामीणों को जोड़ा जहां पहले विद्यालय स्टाफ द्वारा 80 हजार रुपए अपनी जेब से लगाकर विद्यालय खेल मैदान की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य प्रारंभ किया। उसके बाद में एक-एक कर दानदाता जुड़ते रहे एवं आज पूरी खेल मैदान की बाउंड्री निर्माण कार्य चल रहा है। जहां पर भामाशाह अपनी तन मन धन से सेवा दे रहे हैं। वहीं बुधवार को  शिक्षक ने  21000 रुपए खेल मैदान को लेकर केशव लाल देवाराम द्वारा भेंट किए गए। वहीं हरिसिंह चुन सिंह द्वारा 5100 सो , फूल सिंह हरि सिंह द्वारा 11 हजार एक सो ग्यारह रुपए, वालचंद चौकमल जैन द्वारा ₹5100 सो रुपए साथिया विद्यालय ग्राउंड निर्माण हेतु भेट किए गए। साथ ही छोटे-मोटे कई भामाशाह प्रतिदिन इन विद्यालय खेल बाउंड्री में सहयोग दे रहे हैं। जहां विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दान देने वाले भामाशाहों का बहुमान किया जा रहा है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी