बावड़ीवाला ऐनिकट मजेरा कबीरवाला ऐनिकट पंचायत सेवंत्री 3.25 करोड़ का फंड आबंटित

आशीष पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने निभाया चुनाव में किया वादा और जनता की वर्षो पुरानी मांग कुंभलगढ़ रोड़ पर जोक के नाके का होगा कायाकल्प 4 करोड़ 50 लाख कि लागत से बनेगा जोक नाका बावड़ी वाला ऐनिकट मजेरा कबीर वाला निकट पंचायत सेवंत्री 3.25 करोड़ का फंड आबंटित किया गया। कुछ दिन पुर्व में बेड़च के नाके के लिए भी राशि स्वीकृत की गईं ।कुंभलगढ़ कि जनता के दोनों बड़े सपने होंगे साकार लोगों को नहीं होगी पानी की कमी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विधायक का आभार यह जानकारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमसुख शर्मा ने दी।