साध्वी राकेश कुमारी के सानिध्य में तेरापंथ भवन के प्रांगण में हुआ आयोजन





विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुम्बई: महानगर मुंबई में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, चेंबूर द्वारा आयोजित चेम्बूर महिला मंडल द्वारा साध्वी राकेशकुमारी के पावन सानिध्य मे दीपावली का कार्यक्रम रखा गया । साध्वी द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरुवात हुई चेंबूर महिला मंडल ने प्रेरणा गीत द्वारा मंगलाचरण का पाठ किया। साध्वी मलय विभा , विपुल यशा , चेतस्वी प्रभा द्वारा गीतिका का संघान किया । महिला मंडल द्वारा एक लघुनाटिका प्रस्तुत की गई जिसका विषय था ’आत्मा का विमोचन’। महिला मंडल द्वारा श्रावक गण को दीपक भेंट में दिए गए ।
साध्वी जी ने सभी को इस दिवाली पर किसी एक को दिल से माफ़ करने का संकल्प कराया। तथा इस दिवाली को सम्यक दिवाली की तरह मनाने की प्रेरणा दी । साध्वी श्री जी ने बताया कि दिवाली ख़ुशियों का त्योहार है। तो इस दिवाली सभी को अपने मन में संयम के साथ ख़ुशिया मनानी चाहिये।
इस कार्यक्रम के दौरान Declutter & Donation Drive (वस्तुओ और मन दोनों से जुड़ा एक कदम) के अंतर्गत अभिषेक शैक्षणिक सामाजिक संस्था अंधेरी को महिला मंडल चेंबूर द्वारा इस संस्था को घरेलू सामग्री स्टेशनरी आइटम खिलौने,अनाज आदि डोनेट किया गया। संस्था (NGO) से सौ.सुनीता सचिन नागरे (संस्थापक अध्यक्ष)सुरज विश्वकर्मा (मुंबई जिल्हा अध्यक्ष) अभिषेक नागरे (मुंबई युवा अध्यक्ष) उपस्थित थे। अंत में साध्वीश्री के द्वारा मंगल पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया । इस कार्यक्रम में पुरे समाज की सराहनीय उपस्थिति रही।