Saturday, March 15, 2025

Epaper

5 वर्षो से लगातार एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में जनरल चेम्पियन शिप स्वादड़ी को मिली

17 वर्ष ओर 19 वर्ष दोनों वर्गों में स्वादड़ी को मिली चेम्पियन शिप

                  पवन वैष्णव
      म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट 33 वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता भीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वादड़ी ने एक बार फिर से लहराया परचम समापन समारोह में मनचासीन अतिथि सयुक्त निदेशक शिक्षा उदयपुर, पी ए सयुक्त निदेशक मेनारिया जी सी बी ई ओ अमर सिंह,बॉयज भीम ओर गर्ल्स भीम  के प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, भामाशाह मगनीराम मेवाड़ा, ओर मोहन सिंह थे।
सीनियर वर्ग में 4 खिलाड़ियों ने ( निशा, शांता, दुर्गेश, ओर निरमा) दिलाई चेम्पियन शिप।
17 वर्ष की 8 एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने स्वादड़ी को दिलाई जूनियर वर्ग में भी चेम्पियन शिप। ( कविता, चंदा, नैनी, नीलम, शारदा, लक्ष्मी, रेखा, विमला) स्वादड़ी स्कूल के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी ओर टीम प्रभारी प्राध्यापक मालीराम यादव ने सयुक्त रूप से टीम के खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुंचाया । जिसकी वजह से दोनों वर्गों में चेम्पियन शिप ओर ऑल ओवर चेम्पियन शिप मिली।
19 वर्ष में 8 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल ओर 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले।
17 वर्ष में 8 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल, 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता। कुल मिलाकर स्वादड़ी स्कूल को 23 मेडल प्राप्त किये है।
इसी तरह आमेट में छात्र वर्ग की 19 वर्ष सीनियर वर्ग में भी मात्र 6 खिलाड़ियों ने जनरल चेम्पियन शिप स्वादड़ी के नाम की छात्र टीम में ऐथलीट प्रवीण सिह, उदय सिंह, वीरम सिंह, मनमोहन सिंह, प्रेम सिंह, दिलीप सिंह, ओर टीम प्रभारी इरफान मोहम्मद थे।
टीम ने 8 स्वर्ण पदक, ओर 4 कांस्य पदक जीत कर स्वादड़ी का मान बढ़ाया। छात्र/ छात्रा को मिली जनरल चैम्पिन शिप से पूरी पंचायत में हर्ष का माहौल है। विद्यालय स्टॉफ की ओर से जगह जगह ग्रामीण बधाइयां दे रहे है।यह जानकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी ने दी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी