Saturday, March 15, 2025

Epaper

युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ

समाज के  उत्थान में युवाओं की भूमिका महत्पूर्ण

                    पवन वैष्णव
          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:  सोमवार को युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान द्वारा अपने प्रधान का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया, इस अवसर पर सैकड़ो ब्राह्मण जन एकत्रित हुए। समारोह में सर्वप्रथम संघटन के सदस्यों द्वारा हवन एवम शांति पाठ किया गया। उसके बाद अथितियो का स्वागत मातृशक्ति द्वारा तिलक एवम युवा शक्ति द्वारा एकलाई ओढ़कर किया गया।
समाज उत्थान में युवाओं की भूमिका महत्पूर्ण
अतिथि के रूप में पधारे समाज के वरिष्ठजन ने अपने वक्तव्य द्वारा समाज के उत्थान में युवाओं की भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा समाज में जो व्यवस्था बनाई जिसके फलस्वरूप हम सभी हमारी संस्कृति और संस्कारित परिवारों को जोड़े हुए है। आगे इसको संभालने की जिम्मेदारी समाज के युवाओं के कंधो पर रहेंगी। वर्तमान में समाज के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है ।आज के युवाओं में बल बुद्धि के साथ नई तकनीक को उपयोग में लाना सीख लिया है। युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित ने कहा कि इस कार्यालय के शुभारंभ से संघटन के कार्यों में गति मिलेगी ।तथा ब्राह्मणों समाज के युवाओं को एकत्रित एवम संगठित होने का यह केंद्र रहेगा।
ब्रह्मशक्ति के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट गौरव आचार्य ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में मेनारिया, खंडेलवाल, ओदिचय, नंदवाना, पालीवाल, आचार्य, सनाध्य, श्रीमाली, गुर्जर गौड़, सिखवाल, देराश्री, त्यागी -पुरबिया, आमेटा, एवम विभिन्न ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिगण और युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ संस्थान की समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी