
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कृष्ण धाम मंदिर में चल रही दीपावली व अंकुट को लेकर मंदिर ट्रस्ट ग्राम वासियों के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मणों के बीच हुई बैठक में पंडित नाथू लाल पालीवाल ने पंचांग में बताये अनुसार स्पष्ट किया ।की धार्मिक त्योहारों के चलते कस्बे में अमावस्या शुक्रवार को दीपावली का त्यौहार एवं कार्तिक शुक्ल एकम शनिवार 2 नवंबर को गौ क्रीडा गोवर्धन पूजा एवं अंकूट महोत्सव मनाया जाएगा। जहां पर बैठक में गिरधारी लाल वगड़वाल, नाथूलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, भंवर लाल गुर्जर सहित पुजारी समाज कस्बे वासी उपस्थित थे।