तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन तक हुए सफल 74 ऑपरेशन कल शिविर का लास्ट दिन



मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के हिमाचल सूरी चिकित्सालय ट्रस्ट एवं जिला अंधता निवारण राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया । जो तीन दिवसीय शिविर के तहत दिल्ली के नेत्र विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर राजेश रस्तोगी मय टीम द्वारा ऑपरेशन किये जा रहे हैं। हिमाचल सूरी चिकित्सालय ट्रस्ट संरक्षक धर्मचंद कोठारी ओलादर ने बताया कि शिविर 21 अक्टूबर सोमवार से शुरू हुआ। जो तीन दिन तक चलेगा। दो दिनों में कुल 74 मरीजों की सफलतापूर्वक जांच कर ऑपरेशन दिल्ली के डॉक्टर नेत्र सर्जन डॉक्टर राजेश रस्तोगी एवं नेत्र सहायक लोकेश द्वारा किए जा रहे हैं सभी को ऑपरेशन के बाद दवाइयां दी गई। शिविर कल बुधवार तक चलेगा । शिविर में हिमाचल सूरी चिकित्सालय ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश चंद्र चपलोत,चिकित्सा प्रभारी डी एल कुमावत ,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मनोज सिंह के अलावा चिकित्सालय में सेवा देने वाले कार्मिक सतीश चंद्र टेलर, शांतिलाल मेघवाल, प्रहलाद सहित अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कल होगा शिविर का समापन ।