दस वर्षीय विद्यार्थि किशन की हुई मौके दर्दनाक मौत

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट उपखंड मुख्यालय के आईडाणा पंचायत के बांडा गांव में तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्र किशन ओड को लिया चपेट में जिसमे बुरी तरह रौंद दिया । गांव के गोटू सिंह ने बताया कि किशन (11) जगदीश ओड रोज की तरह सुबह 9 बजे अपने स्कूल पढ़ने के लिए जा रहा था । तभी केलवा रोड से आ रही तेज रफ्तार की सफेद रंग की कार बच्चे को टक्कर मार कर मौके से फरार हो गई । बच्चे के सिर में गहरी चोट लगने के बाद गांव वाले बच्चे को वेन के माध्यम से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट लेकर आए । जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।शव को मोर्चरी में रखवाया गया है । पुलिस सी सी टीवी खंगाल जांच में जुटी गई है । किशन अपने परिवार में 2 भाई और पांच बहनों में सबसे छोटा था । पिता मजदूरी करके अपना घर चलाते है । किशन की मौत उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अब सभी परिवार वाले आमेट पुलिस थाने पहुंचे जहां हत्यारे कार चालक को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।