खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में
फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर आयोजित किया गया।

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: आमेट में खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर आयोजित किया गया। एकता दौड़ को नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा ने हरी झंडी दिखा शुभारंभ किया। दौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से शुरू होकर लक्ष्मी बाजार, होलीथान होते हुए शहर के मुख्य मार्गों के साथ होते हुए पुनः राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, बस स्टैंड पहुंची। एकता दौड़ को लेकर सभी विभागों के कर्मचारियों के साथ विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यवाहक आयुक्त शंकर लाल चंगेरीवाल, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा, बीडीओ उग्रराज सिंह, थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत, सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामावतार मीणा, प्रधानाचार्य देवीलाल खटीक, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और पार्षद समेत छात्र-छात्रा उपस्थित रहें ।