दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: केलवा पहले डलवाया गए 16 वार्ड पंचों के वोट, जिसमें अनीता कुंवर और सुमन साहू को मिले 7-7 वोट दो अन्य सरपंच प्रत्याशी अंजलि पटवा,शांताबाई को मिले 1-1 वोट, अनीता कुंवर और सुमन साहू के नाम की डाली गई पर्ची, दोनों ही नामों की पर्ची डाल नन्ही बच्ची से खुलवाई पर्ची तो जिसमे निकला सुमन साहू का नाम और बन गई केलवा की नई महिला सरपंच, पूर्व सरपंच कृष्णा कुंवर के निधन के बाद पद चल रहा था। खाली नियमों के तहत वार्ड पांचों की संख्या के हिसाब से तय होता हे सरपंची पद और नियमों के तहत कराया चुनाव ।वही जल्द होंगे पंचायत समिति ग्राम पंचायत के चुनाव भी।