Friday, March 14, 2025

Epaper

तेयुप गोरेगांव ने तेरापंथ भवन  में जैन संस्कार विधि  दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन 

                  

                   विकास धाकड़
        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई:  तेरापंथ भवन  में  गुरुवार दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को प्रातः 8:30 बजें अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद गोरेगांव द्वारा अभातेयुप परिवार सें जैन संस्कारक प्रवक्ता उपासक सुरेश  ओस्तवाल एवं सहयोगी संस्क्रारक  उपासक  अशोक  चौधरी की उपस्थिति जैन विधि सें दीपावली पूजन पर कार्यशाला रखी गईं।
नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यशाला की शुरुआत की गईं, तेयुप के साथियों द्वारा विजय गीत का संगान किया गया।महावीर अष्टकम का संगान उपासक  चौधरी नें किया,
श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन एवं स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष  सुमित चोरडिया नें किया एवं विस्तार सें लौकिक एवं लोकोतर के ऊपर प्रकाश डाला एवं पधारें हुवें  समाज के पदाधिकारियो एवं गणमान्य जनों का तेयुप की तरफ सें भाव भरे शब्दों द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
अभातेयुप जैन संस्कारक प्रवक्ता उपासक  सुरेश  ओस्तवाल एवं साथी संस्कारक  अशोक  चौधरी के साथ मंगल मंत्रोच्चार द्वारा मंगल भावना यंत्र की स्थापना करवाकर कार्यक्रम को संपादित किया।
संस्कारक  ओस्तवाल ने जैन संस्कार विधि का महत्व समझाते हुए सभी से आह्वान किया की सभी दीपावली पूजन जैन संस्कार विधि से ही करने का लक्ष्य रखे,
साथ में इस शुभ अवसर पर अनावश्यक हिंसा और बाहरी आडंबर से बचे,
और कहाँ की अगर मोक्ष जाना है, तों राजमार्ग पर चलना ही पड़ेगा,
एवं ज्ञान, दर्शन, चारित्र, और तप की आरधना करते हुवें हम अपने परम् लक्ष्य की और अग्रसर हों,
आगम की कहानियो द्वारा विस्तार सें सरल शब्दों द्वारा जैन विधि पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित श्रावक – समाज के जिज्ञासाओं का समाधान किया,एवं आगे जानकारी प्रदान करते हुआ कहा की अब जैन संस्कार विधि से पूजा करने हेतु जैन संस्कारको को बुलाना भी आवश्यक नहीं है। हाल ही में अभातेयूप द्वारा श्रावको के मार्गदर्शन हेतु जैन संस्कार विधि की पुस्तक का एक लघु संस्करण भी प्रकाशित किया गया है। जिसे पढ़कर व्यक्ति स्वयं भी अपने घर पर जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन एवं अन्य  मांगलिक कार्यक्रम संपादित कर सकता है। साथ ही सभी उपस्थित श्रावको को दीपावली पूजन विधि की प्रिंट्स एवं मंगल भावना यंत्र भी वितरित कीया गया।
उपासक एवं सहयोगी संस्काररक ने बताया अभातेयूप द्वारा ये बहुत ही अच्छा उपक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे हर मांगलिक कार्यक्रम आडंबर और हिंसा से बचते हुए किया जा रहा है। उन्होंने कहा की ऐसी कार्यशाला लोगो में जैन संस्कार विधि के प्रति रुचि बढ़ने का एक सशक्त माध्यम बन सकती है,
और साथ ही सबके लिए प्रेरणा दायक भी बनती है, हम जैन है और हमें अपने संस्कारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक  चौधरी, मंत्री सुरेश  ओस्तवाल, निवर्तमान सभा अध्यक्ष  चतर  सिंघवी,तेयुप कार्यशाला के प्रभारी गौतम ओस्तवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
कार्यशाला का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री  हितेश राठौड़ ने किया।
तेरापंथ सभा, महिला मंडल युवक परिषद, किशोर मंडल, ज्ञानशाला परिवार एवं पुरे समाज सें सराहनीय सहयोग एवं उपस्थिति रही।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी