
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: आमेट के नजदीकी गांव ढेलाणा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ गजराज सिंह चारण ने दिलाई । सैकड़ों बालक- बालिकाओं के साथ स्कूल के कर्मचारियों वह साथियों ने भी शपथ ली। शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा। कि हमें राष्ट्रीय एकता ,अखंडता तथा सुरक्षा को बनाए रखने में अपना संपूर्ण योगदान तथा सहयोग देना है। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स स्थानीय संघ आमेट की यूनिट ढेलाना के स्काउट गाइड ने एकता दिवस पर विद्यालय परिसर की साफ सफाई की तथा कचरे को एक स्थान पर एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय सिंह नायक ने की। वरिष्ठ अध्यापिका संजू शर्मा ,जगदीश सिंह चुंडावत, राजू पावण्डा, गिरिराज प्रजापत, नारायण लाल रेगर, राजाराम यादव ,मुकेश गूगड, पूजा कुमावत, गोपाल टेलर, लक्ष्मीबाई सोनी, मांगी बाई सुथार भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शर्मा ने किया।