
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:आमेट उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा में हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स ने एकता दिवस के अवसर पर समस्त स्काउट एंड गाइड के साथ यूनिटी फोर रन (एकता दौड़ )का आयोजन किया। एकता दौड़ में कक्षा 5 से 12 तक के समस्त स्काउट्स एंड गाइड्स ने बड़े उत्साह से भाग लिया । एकता दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान शिव लाल कुमावत द्वितीय स्थान योगेश सुथार तृतीय स्थान अनिल कुमावत तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मंजु कुमावत द्वितीय स्थान गणी सुथार और तृतीय स्थान भुरी प्रजापत ने प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को ऊपरना ओढाकर सम्मानित किया। एकता दौड़ का नेतृत्व स्थानीय संघ सचिव संजू शर्मा वरिष्ठ अध्यापिका ने किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदुस्तान स्काउट संगठन के जिला सचिव मनोज कुमार शर्मा ने किया। दौड़ में कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय सिंह ,जगदीश सिंह चुंडावत, गजराज सिंह, गिरिराज प्रजापत, राजू पावण्डा, राजारामयादव ,मुकेश ,नारायण लाल रैगर ,पूजा कुमावत, गोपाल टेलर ने भी भाग लिया।