
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा हिमाचल सूरी चिकित्सालय में तीन दिवसीय शिविर में 116 रोगियों के जांच कर किए आंखों के ऑपरेशन चारभुजा विराट जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक ट्रस्ट एवं हिमाचल सूरी चिकित्सालय ट्रस्ट वह जिला अंधता निवारण के संयुक्त तत्वाधान में चारभुजा स्थित हिमाचल सूरी चिकित्सालय में तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर में 116 रोगियों के ऑपरेशन किए गए। चिकित्सालय के ट्रस्टी अध्यक्ष प्रकाश चंद्र चपलोत ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में पहले दिन 36 दूसरे दिन 40 व तीसरे दिन 40 रोगियों जिसमें मोतियाबिंद, काला पानी, आंखों से कम दिखाई देना सहित रोगियों को चिन्हित दिल्ली के नेत्र सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश रस्तोगी एवं नेत्र सहायक लोकेश द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किए गए। जहां शिविर का समापन हुआ। वही ऑपरेशन के तहत चिकित्सालय में सेवा देने वाले ओलादर के समाजसेवी धर्मचंद कोठारी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बी एल कुमावत ,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर मनोज सिंह ,लैब टेक्नीशियन प्रेम सुख तिवारी, सतीश चंद्र टेलर, पहलाद, शांतिलाल मेघवाल सहित कार्मिकों ने अपनी सेवई दी।