

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 8 पर धानीन सांकड़ा वाला सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार से आए ट्रोले ने बैरिकेड को टक्कर मारते हुए पूरा घूम कर टोला जाम हो गया। वही बड़ा हादसा टला जहां चालक सुरक्षित बाल बाल बच गया। प्रत्यक्ष दृश्यों द्वारा बताया कि ट्रोला जोधपुर खारिया कॉटन खाली कर राजसमंद लौट रहा था। जहां पर ड्राइवर नशे में ट्रोला चला रहा था। वही धानीन के पास वीडियो कोच ट्रोले के आगे चल रही थी। जो औवरटेक करने के चक्कर में आगे लगा रखे सड़क के कार्य के चलते बेरिकेट के तेज रफ्तार से आते हुए टक्कर मार दी। वही ब्रेक लगाने पर ट्रोले का आगे का मुंह पीछे की तरफ मुड़ गया। जहां टोला जाम होकर रुक गया। वहीं चालक बाल बाल बच गया। जहां पर प्रत्यक्ष दृश्यों ने गोमती चौकी पर सूचना दी।