स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की पुण्य तिथि निमित कार्यक्रम में होंगे शामिल

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कांकरोली राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 25 तारीख को दौपहर 4:00 बजे के क़रीब तेरापंथी समाज का भिक्षु नीलयम में पुर्व मंत्री ओर सांसद स्व किरण माहेश्वरी अलौकिक स्मरण और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आरहे हैं।मारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी होंगे शामिल जिला प्रशासन ने तैयारी को दिया अंतिम रूप।