विशाल बावा एवं मुख्यमंत्री की राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम एवं श्री नाथद्वारा महोत्सव को जोड़ने पर हुई विशेष चर्चा

नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:नाथद्वारा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। दर्शन के पश्चात, गोस्वामी चि. विशाल बावा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस विशेष अवसर पर, चि. विशाल बावा ने मुख्यमंत्री का नाथद्वारा आगमन पर हार्दिक स्वागत किया और “राइजिंग राजस्थान” पहल के तहत नाथद्वारा फेस्टिवल के आयोजन पर चर्चा की, जिससे वैश्विक स्तर के वैष्णव इस आयोजन में सम्मिलित हो सकें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुछड़ी के लोटा का भी उल्लेख किया। इस पर चि. विशाल बावा ने प्रभु श्रीनाथजी की जन्मस्थली ब्रज स्थित मुखारविंद को मेवाड़ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से जोड़ने पर जोर दिया । इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री और चि. विशाल बावा के बीच राजस्थान में गौशालाओं के संवर्धन पर भी संवाद हुआ। विशाल बावा ने राजस्थान तथा ब्रज में 18 प्रमुख गौशालाओं में प्रत्येक में 1000 गौधन के संवर्धन का संकल्प व्यक्त किया। जो प्रदेश के धार्मिक और सामाजिक उत्थान में एक ऐतिहासिक कदम होगा।नाथद्वारा में इस महत्वपूर्ण भेंट ने धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ प्रदेश के विकास को नई दिशा देने की उम्मीदें जगा दी हैं।