


पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:देवगढ़ पंचायत समिति के गौभक्त निर्भय नाथ योगी जोगेला को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज सहित सनातन धर्म के धर्मध्वज रक्षक प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जांगिड़ के सानिध्य में राजसमंद जिले के गौमाता राष्ट्रमाता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के शेर सिंह लसानी गौ विधायक भीम देवगढ़ विधानसभा की अनुशंसा पर गौ प्रधान देवगढ़ पंचायत समिति पद पर नियुक्त किया है। योगी ने कहा कि प्रदेश प्रभारी ओर गौ विधायक शेर सिंह राणा ने प्रधान पद के लायक समझा और मुझे नियुक्ति दिलाई में हमेशा गौमाता के प्रति तन मन से कार्य करता रहूंगा । सम्मान से मेरी ऊर्जा और भी प्रबल होगी। जिसे में गौमाता के लिए देवगढ़ पंचायत समिति तक ही सीमित ना रहकर हर क्षेत्र में गौमाता के संरक्षण का कार्य करूँगा ।
इस पर प्रदेश प्रभारी ओर गौ विधायक की ओर से भी योगी को बधाई दी गयी। परम् गौभक्त गौ प्रधान निर्भयनाथ योगी देवगढ़ भीम से गौभक्तों की टीम गौमाता राष्ट्रमाता घोषणा में मजबूत भूमिका निभाएगी ओर राजसमंद में गौमाता की सेवा ओर रक्षा के नए आयाम जल्द स्थापित होंगे। । बता दें कि योगी ने लम्पि के समय मे ग्राम पंचायत स्वादड़ी में सैकड़ों गौमाता का उपचार किया। और हजारों गौमाताओ को आयुर्वेदिक लड्डू ओर होम्योपैथीक दवाई दी।