
कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:मीरा भाइंदर विधान सभा 145 से बीजेपी के उम्मीदवार
नरेंद्र मेहता कल मिरा भाईन्दर विधान सभा के लिए नामांकरण भरेंगे।मेहता ने 28 तारीख को 12:30 बजे भाईन्दर पश्चिम में चुनाव अधिकारी को नामांकन पेश करेंगे। इस दौरान बड़े नेता भी उपस्थित रहेंगे।
पार्टी की रणनीति के तहत बूथ ओर पन्ना प्रमुख का सम्मेलन रखा।जिसमे मिरा रोड के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 28 तारीख को नरेन्द्र मेहता बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीरा रोड़ ईस्ट से भाइंदर पश्चिम जिलाधिकारी कार्यालय में नॉमिनेशन भरने जाएंगे।