यूपी बिहार से चेन्नई बेंगलुरु भारत में ट्रेन उदयपुर मुंबई क्यों नहीं
डबल इंजन सरकार मगर वंदे भारत या कोई ट्रेन डेली क्यों नही
उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम तक बिहार बंगाल यूपी की रेल सेवा
जयपुर अजमेर बीकानेर जैसलमेर तक प्रति दिन उदयपुर के लिए सप्ताह में सिर्फ 3 दिन ?


कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जो राजस्थान मूल के हे उनके मंत्री बनने पर राजस्थानी प्रवासी को आशा बंधी कि जिस तरह यूपी बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल के लिए देश के कोने कोने से रेल सेवा शुरू की गई । उसी तरह राजस्थान से भी हर जगह के लिए ट्रेन की सुविधा शुरू होगी मगर मेवाड़ की उपेक्षा की गई ।आज श्रीनाथ जी सांवरिया जी चारभूजानाथ द्वारकाधीश मंदिर कृष्ण धाम हे नाथद्वारा मार्बल मंडी ग्रेनाइट फैलश्फर टाइल बनाने का कच्चा माल कुंभलगढ़ हल्दीघाटी युद्ध स्थली चितौड़गढ़ शनि महाराज सभी दार्शनिक इतना सब कुछ होते हुए रेल मंत्रालय और मंत्री मेवाड़ की अनदेखी करने पर क्यों तुले हे ।उदयपुर पर्यटन ओर वेडिंग के लिए मशहूर हैं ।ओर जब की हवाई मार्ग से भी जुड़ा बस से जुड़ा मगर रेल यात्रा की दरकार हे । वंदेभारत प्रतिदिन वाया हिम्मतनगर अहमदाबाद ओर गुजरात मेल को अहमदाबाद से उदयपुर तक एक्सटेंशन करदे। हिम्मतनगर उदयपुर मुंबई ओर सातों दिन अन्य ट्रेन जो चलाई जाए अभी 3 दिन ही चलती हैं। उसे सातों दिन करे।बिहार बंगाल यूपी तो चल सकती उदयपुर क्यों नहीं। यहां माल यात्री दोनों मिलेंगे। और अजमेर को सभी ट्रेन उदयपुर को क्यों नहीं।ये हिंदू धर्म सनातन संस्कृति के खिलाफ जो मेवाड़ धाम से न जोड़ना इस के कारण राजस्थानी मुंबई के प्रवासी का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जोरदार घुसा और रोष है।ओर मोदीजी को भी लपेटा हे मंत्री के साथ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भूमि मेवाड़ से बीजेपी को दिया सांसद विधायक ज़िला प्रमुख मगर एम्स के लिए रेल सेवा के लिए तरशना