Friday, March 14, 2025

Epaper

26/11 मुंबई हमले पर भारत ने नहीं दिया जवाब लेकिन अब नहीं बर्दाश्त-  एस जयशंकर

                   कृपाशंकर दवे

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई आतंकी हमले को लेकर भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. यह बात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही है. विदेश मंत्री ने रविवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर भविष्य में ऐसा कोई हमला होता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी. जयशंकर ने कहा, “जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो इसका मतलब है कि जवाब जरूर दिया जाएगा.”

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मुंबई काउंटर-टेररिज्म का एक अहम प्रतीक है, न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य रहते हुए काउंटर-टेररिज्म कमेटी की अध्यक्षता भी की थी. उन्होंने कहा कि कमेटी की बैठक उसी होटल में आयोजित की थी जिसे हमलों के दौरान निशाना बनाया गया था.
विदेश मंत्री ने कहा, “जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो इसका मतलब साफ है कि अगर कोई कुछ करता है तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा.” उन्होंने कहा, “ये भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. ये वो है जो कि बदला है.”

आतंकवाद के खिलाफ भारत निभा रहा लीडरशिप!

आगे बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है. उन्होंने टिप्पणी की कि यह अब अस्वीकार्य है कि कोई दिन में बिजनेस करे और रात में आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हो.

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी