
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद :28 अक्टूबर इस बार दिवाली माय भारत हॉस्पिटल स्वयंसेवकों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र, राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में आर के राजकीय जिला चिकित्सालय, राजसमंद में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रजक के मुख्य आतिथ्य , डॉ. अनिल कुमार कालोरिया, सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय राजसमंद की अध्यक्षता एवं नर्सिंग अधीक्षक प्रकाश कुमार वैष्णव के विशिष्ठ आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान ने बताया कि भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के दिशा निर्देशन में इस बार दिवाली विथ माय भारत के साथ हॉस्पिटल वॉलंटियरिंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जो 28 से 30 अक्टूबर 2024 के बीच किया जा रहा है । जिसमें माय भारत स्वयंसेवकों द्वारा ट्रैफिक पुलिस का सहयोग, बाजार में श्रमदान के रूप में किया जा रहा है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रजक ने स्वयं सेवकों द्वारा हॉस्पिटल में उनके द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए। कहा कि सेवा कार्य से हमें सीखने के अवसर प्रदान करता है । साथ ही आत्मबल एवं विश्वास की भावन विकसित होती हैं। उन्होंने बताया कि यह हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है। कि हम जरूरतमंदों के लिए इस त्योहार को और भी विशेष बना सकें। साथ ही सभी वॉलंटियर्स इस दिवाली को सभी के लिए अविस्मरणीय बनाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी शंकरलाल गाडरी, प्रशासनिक सहायक रामेश्वर दयाल शर्मा भी उपस्थित रहे।