Saturday, March 15, 2025

Epaper

वृंदावन के महामंडलेश्वर योगी हितेश्वर महाराज ने चारभुजा नाथ  के किए दर्शन

                       मनीष दवे

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा कृष्ण धाम मंदिर में बुधवार को प्रातः वृंदावन धाम के राष्ट्रीय संत ने चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचकर प्रातः श्रृंगार झांकी के दर्शन किए पुजारी रामचंद्र गुर्जर ने बताया। कि राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर हितेश्वर महाराज के मंदिर पहुंचने पर मंदिर के पुजारी गिरधारी लाल वगड़वाल ,नंदलाल ,भेरूलाल, कैलाश गुर्जर द्वारा पान बीड़ा, चरणामृत ,इत्र,माला पहना कर तिलक का लेपन किया। वही मंदिर के इतिहास के बारे में मीठालाल गुर्जर द्वारा जानकारी दी गई। ज्ञात रहे संत निकटवर्ती टाटावाडा गुजरान में भागवत कथा के तहत दर्शन करने पहुंचे थे। उनके साथ महामंडलेश्वर के अनुयाई कृष्ण महाराज ,पुजारी रामचंद्र गुर्जर ,कैलाशी देवी गुर्जर, बद्रीलाल गुर्जर ,रामलाल गुर्जर, जगदीश गुर्जर ,बाबूलाल लोहार, हरख्याल, मदनलाल सेन, भंवरलाल , सोहनी देवी पालीवाल सहित संत समागम साथ में थे। जहां से दर्शन कर नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी के दर्शन भी किए।
चारभुजा में 4 नवंबर से 11 नवंबर तक सप्ताह की भागवत कथा का आयोजन चारभुजा मंदिर प्रांगण चौक में होगा। जहां पर वृंदावन के राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर योगी हितेश्वर महाराज द्वारा कथा की जाएगी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी