




मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे में मंदिर परंपरा अनुसार दीप महोत्सव प्रारंभ हुआ। जहां पर मंगलवार को धनतेरस मनाई गई ।वहीं कस्बे वासियों द्वारा अपने घरों प्रतिष्ठानों एवं देव स्थलों पर दीप जलाए गए । मंदिर में शरद पूर्णिमा से दीप माला तेल के दीपक जलाकर प्रारंभ की जो एक माह तक प्रतिदिन जलाई जाएगी। कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगी वही मंदिर में आज गुरुवार को रात्रि में चौदस का वैवाण निकाला जाएगा । जहां नए ओेसरे वाले पुजारी परिवार द्वारा लापसी का भोग मनोरथ करवाया जाएगा। दूसरे दिन कल शुक्रवार को दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । दीपावली पर्व को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाकर विद्युत सज्जा की गई । 2 नवंबर को मंदिर में अंकूट महोत्सव का आयोजन होगा।