Friday, March 14, 2025

Epaper

राजस्थानी समाज की बहु शाइना NC को भारी मतों से बनाए विजय

NDA गठबंधन की उमीदवार शिवसेना धनुष बाण निशान शिन्दे गुट की प्रत्यासी हे शाइना NC

जोधपुर पीपाड़ के उद्योगपती समाज सेवी नवरत्न मुनोत की पुत्र वधु हे शायना NC

                    

                   कृपाशंकर दवे

          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई कालबादेवी विधानसभा चुनाव से NDA की उम्मीदवार ओर सीएम शिन्दे की शिव सेना धनुष बाण निशान से प्रत्यासी शायना NC चुनाव मैदान में उतरी हे ।
जोधपुर पीपाड़ के उद्योगपती समाज सेवी नवरत्न मुनोत की पुत्र वधु हे । शायना NC और इस बार उनको कालबादेवी की जनता की सेवा हेतु मैदान में उतारा है।शायना NC सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से महिलाओं के साथ बालिकाओं के विकास के कई काम किए ।ओर बीजेपी की प्रवक्ता रही ।ओर अब गठबंधन की उम्मीदवार बन कर कालबादेवी विधान सभा के रहवासियों की सेवा करेगी। राजस्थानी समाज के साथ गुजराती मारवाड़ी मराठी बाहुल्य क्षेत्र हैं । और सर्व समाज मिलकर दिलाना हे। समाजसेवी नंदलाल जोशी रमेश पुरोहित किशन डागलिया
रोशन लाल डांगी नंदलाल जोशी तुलसीराम जोशी देवीलाल जोशी चंद्रशेखर पुरोहित (पालीवाल & संस) मुकेश पामेचा राजस्थान मेवाड़ प्रवासी संघ,बंशीलाल पुरोहित सुषमा पराग मुनोत आदि । कई धार्मिक और सामाजिक राजस्थानी समाज की संस्थाओं ने आह्वान किया है। की शायना NC को भारी मतों से विजय बनाना है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी