Friday, March 14, 2025

Epaper

गढ़बोर चारभुजा  में अन्नकूट महोत्सव  हर्षोल्लास से मनाया गया

  विश्व प्रसिद्ध चारभुजा मंदिर में
क्षेत्र में स्थानीय निवासी और श्रद्धालु आज की गोवर्धन पूजा कर पहुंचे मंदिर

बड़ी संख्या में पूरे राजस्थान गुजरात, मध्यप्रदेश महाराष्ट वही आज पास से श्रद्धालु

हजारों की संख्या में पहुंचे मंदिर में अन्नकूट दर्शन के लिए,

              मनीष दवे/पवन वैष्णव
       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द: गढ़बोर चारभुजा में सुबह से ही पुजारी व मंदिर ट्रस्टी व्यवस्था में लगे हुए। और मंदिर ट्रस्टी 56 तरह की मिठाइयां  लिए  साथ में  प्रसाद की  टोकरी थाल में ले जाते हुए। जो सभी एक जगह मुख्य  मंदिर प्रांगण में इक्कठा किया। जो वहां ठाकुरजी चारभुजा नाथ पुजारियों के साथ वैवान में निकले वही अन्नकूट प्रसाद की परिक्रमा के साथ ही भगवान ने भोग लिया। ओर यहां की परम्परा है ।कि अन्नकूट के दौरान साल में आज ही के दिन प्रसाद लूटकर मंदिर में दर्शन करते हैं ।
गढ़बोर चारभुजा का अन्नकूट लूटने उमड़े आदिवासी,
हजारों सालों से निभाई जा रही परंपरा,अन्नकूट में लगभग 21 क्विंटल चावल,  देसी घी, ड्रायफ्रूट मेवा,मिश्री शकर, चवली, कद्दू की सब्जी 2क्विंटल करीब 350 ,तरह के अन्य पकवान भी लूटे गए ,
बड़े बड़े धन्ना सेठों ने भी हाथ फैलाए।अन्नकूट प्रसाद लूटने शनिवार को साय :5 बजे संपन्न हुआ।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी