बीजेपी को युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने विश्वास जताया

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मीरा भाइंदर विधान सभा चुनाव को लेकर बिसात बिछ ने लगी हे ।ओर हर उम्मीदवार अपने आप से कोई कसर नहीं छोड़ ना पाएं उनके लिए लोगों से मिलकर सामाजिक धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करने में जुटे हैं। इस बीच बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता जो मीरा भाइंदर के सर्व समाज के पहली पसंद के उमीदवार के रूप में बने हुए हैं। युवा से लेकर महिलाएं वृद्ध सभी के चहेते बन गए हैं।ओर बीजेपी और मोदीजी को लेकर लोगों ने बताया कि केंद्र में मोदीजी के साथ राज्य में देवेन्द्र फड़णवीस और मीरा भाइंदर में हम नरेन्द्र मेहता को हम वोट डालेंगे डबल इंजन की सरकार फिर एक बार लाएंगे ।