Friday, March 14, 2025

Epaper

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी की वालीबॉल प्रतियोगिता 14 नवम्बर से शुरू

बड़ी  मोरवड़ छोटी , धर्मेटा  सहित तीन गांवों के सहयोग से  मेजबानी

10 नवम्बर को होगा रंगारंग आगाज, 200 कार्यकर्ताओ को दी व्यवस्था की जिम्मेदारी

जहाँ कम वहाँ हम की भावना से कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं में जुटने का आवाहन  पालीवाल

                    दिनेश पालीवाल
          म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द : राजनगर जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव छोटी मोरवाड में 10 नवंबर को बड़ी मोरवड़, छोटी मोरवड़, धर्मेटा गांव की मेजबानी में समाज स्तरीय 14 वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का  आयोजित होरहा हैं। आयोजन में 52 गांव की 100 से अधिक टीमें भाग लेंगी सेवा समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल के निर्देशन में बैठक आयोजित कर समाज के 200 से अधिक कार्यकर्ताओ को विभिन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी  गई। जनरल अंपायर राजेश पालीवाल मंडा ने बताया उद्घाटन दोस्ताना मैच शनिवार को खेला  जाएगा। इस वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित होगी। जिसमें शूटिंग वर्ग, समेसिंग वर्ग सहित युवाओं के बेहतर भविष्य को देखते हुए । अंडर 19 वर्ग की प्रतियोगिता भी होगी। देर रात्रि तक चलने वाले आयोजन को लेकर सभी ग्राउंड को विशेष हाईमास्क लाइटों द्वारा तैयार किया जा रहा है। 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति सदस्य भगवतीलाल पालीवाल धर्मेटा ने बताया। कि इस आयोजन को लेकर समाज के युवाओं में उत्साह है। जहाँ कम वहाँ हम की भावना से कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं में जुटने का आवाहन करते हुए व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। आयोजन से जुड़े किशन पालीवाल छोटी मोरवड़ ने बताया कि आयोजन में मेवाड़ क्षेत्र के राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले में निवासरत् खिलाड़ियों के साथ साथ मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर, झाबुआ, भोपाल, देवास के भी प्रवासीय समाज बंधुओ की भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर खेल सयोंजक दिनेश मण्डा, सह सयोंजक शंकरलाल मुंडोल, ख्यालीलाल तासोल, मनोहर चारभुजा, रामरतन मोरवड़, राजेश भगवान्दा, भरत मण्डा, संजय केलवा, प्रकाश तासोल, आनंद, परमानंद, विशाल मण्डा, गिरिराज मुंडोल, श्यामसुंदर, सुंदरलाल, केशूलाल, धाराशंकर, देवनारायण पालीवाल, किशन, सत्यनारायण, प्यारेलाल, देवनारायण, मुकेश, सुरेश, विनोद, कैलाश, सोहनलाल, अरविंद छोटी मोरवड़, भेरूलाल भंवरलाल, प्यारेलाल बड़ी मोरवड़, सुंदरलाल, लक्ष्मीलाल, जगदीश, देवनारायण, लक्ष्मीनारायण, मांगीलाल, प्रकाश धर्मेटा सहित छोटी मोरवड़ से युवा योगेश, भूपेंद्र, नवीन, मोहन, हितेश, ईश्वर, रोहित, चिराग, दीपक, नरेश, बड़ी मोरवड़ से युवा नेमीचंद, गणेश, भरत, दिलीप, विष्णु, मनीष, धर्मेटा से युवा अशोक, अनिल, हितेश, अजय, मांगीलाल, रोहित सहित कई युवा व ग्रामवासी उपस्थित थे।यह जानकारी निलेश पालीवाल ने दी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी