

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे में इन दोनों कार्तिक माह के चलते मारवाड़ के भक्तों का बड़ी संख्या में दर्शन करने आने का क्रम जारी है। जहां बाजारों में इन दिनों जोरदार खरीद दारी हो रही है। वहीं जातरू श्रद्धालुओं के आने के साथ ही पार्किंग स्थल वाहनों से भरा होने से पार्किंग की के अभाव में आम रोड के दोनों ओर वाहन खड़े कर देने से सुबह से शाम तक सड़क पर जाम लगा रहता है। जिससे स्थानीय लोगों सहित आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही हैं ।वहीं बाजारों में खरीदारी करते श्रद्धालु दर्शनार्थी दिखाई दे रहे हैं।