Saturday, March 15, 2025

Epaper

“मेरे दादाजी” की पुस्तक का विमोचनआमेट में हुआ

                          पवन वैष्णव

               म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी 

                     पवन वैष्णव

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

*आमेट:तेरापंथ भवन में विराजित साध्वी विशद प्रज्ञा , साध्वी प्रशम यशा, साध्वी मनन यशा, साध्वी मंदार प्रभा ठाणा 4 के सानिध्य में “मेरे दादाजी” के पुस्तक का विमोचन किया गया। संथारा साधक स्वर्गीय गेहरी लाल दक आप धर्म संघ के प्रति श्रद्धावान श्रावक थे। आपकी जीवनी से अवगत आपकी पौत्री चंदा देवी पवन कुमार मांडोत ने “मेरे दादाजी” पुस्तक के माध्यम से जीवनी का परिचय कराया। आप श्री ने विक्रम संवत 2061 से आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा आजीवन बारह व्रत का प्रत्याखान कीया। आप श्री बचपन से ही संघर्ष व धर्म संघ के प्रति सदा समर्पित भाव से धर्म संघ में एक अलग पहचान बनाई है। आज इस पुस्तक का विमोचन साध्वी श्री जी के सम्मुख तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत कुमार चोरड़िया, मंत्री मनोहर लाल पितलिया, बाबूलाल दक, तुलसी अमृत विद्यापीठ अध्यक्ष मनसुख लाल बंम्ब, मोहनलाल दक, गणपत लाल डांगी, मूलचंद बोलिया, धर्मचंद खाब्या, नवरत्न मल दुग्गड, आदि व श्रावक समाज की उपस्थिति में विमोचन किया गया। बाबूलाल दक ने पूज्य पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर ज्ञानशाला के बच्चों को ₹2100 की अनुदान राशि प्रदान की।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी