


कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
भाईदर :- मिरा भाईंदर शहर में सोमवार दोपहर 3:00 बजे बीजेपी द्वारा भाईंदर पश्चिम में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल,पूर्व मंत्री विनय सहस्त्रबुद्ध, सहित महानगर के प्रबुद्ध सीए, सीएस, व्यापारी, उद्योगपति 145 बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता आदि उपस्थित रहे। पियुष गोयल ने उद्योगपति स्थानीय व्यापारीयों के साथ विचार विमर्श किया । इस दौरान गोयल ने बताया की मिरा भाईदर में ट्रिपल इंजन ( कॉर्पोरेशन,राज्य सरकार, केंद्र सरकार)की सरकार आएगी ।नरेंद्र मोदी के जन उपयोगी कामों और विकास के कारण बीजेपी NDA गठबंधन की सरकार बनेगी । ठाकरे सरकार के दौरान विकास के काम ठप्प हो गये थे।मगर NDA गठबंधन की सता में आई तो विकास के सैकडो काम हुए।
कोस्टल रोड अब मिरा भाईंदर तक बनाई जायेगी। जिसकी सभी औपचारिकता पूर्ण करदी गई हैं । उसका टेंडर भी निकल गया । चुनाव होते ही कोस्टल रोड़ का काम शुरू हो जाएगा। मोदी सरकार ने विकास के काम किए और जनता मोदी सरकार के विकास के कामों के लिए जनता वोट देगी। मीरा भाइंदर शहर का नरेन्द्र मेहता ने विकास किया हे ।जिसमे पानी सीसी रोड़ बस की सुविधा मेट्रो हॉस्पिटल के साथ ब्रिज और आगे भी विकास के काम करेंगे । विकास के कामों को और गति देने के लिए बीजेपी ने नरेन्द्र मेहता पर भरोसा जताया है।ओर सभी मीरा भाइंदर के निवासियों CA उद्योगपति व्यापारियों ओर प्रबुद्ध नागरिको को निवेदन करता हु ।आप अपने नरेन्द्र मेहता ओर बीजेपी को भारी मतों से विजय बनाए । निर्दलीय उम्मीदवार जैन पहले विधायक बनी और उद्धव ठाकरे सरकार को समर्थन दिया। क्या उन्होंने विकास किया। शहर की जनता जानती है।ओर बीजेपी के वोट से जीत कर कांग्रेसी गठबंधन को समर्थन देना क्या बीजेपी के वोटर भूल नहीं गए । और qअब सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।की मेहता को विजय दिलाना शहर के विकास के लिए बहुत जरूरी हैं।