Saturday, March 15, 2025

Epaper

इतिहास गवाह है बटोगे तो कटोगे: योगी आदित्यनाथ

त्रिशूल डमरू  धनुष बाण भेंटकर किया सीएम योगीजी का सत्कार

हर हर महादेव जय श्री राम के उद्घोष के साथ योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन

कॉलेज हॉस्पिटल के साथ शहर के विकास को नई ऊंचाई पर लाने का किया वादा : नरेन्द्र मेहता

टीपू सुल्तान चौक की जगह  होगा छत्रपति शिवाजी चौक:नरेंद्र मेहता

उत्तर भारतीय भवन मीरा भाइंदर के साथ अयोध्या में भी शुरू करवाया महाराष्ट्र भवन: प्रताप सरनाईक

                    

                     कृपाशंकर दवे

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: मीरा भाइंदर में बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ जी ने शिवाजी महाराज की छवि को माला पहना कर नमन किया। इस दौरान बीजेपी मीरा भाइंदर की ओर से अध्यक्ष किशोर शर्मा 148 से बीजेपी गठबन्धन उमीदवार नरेन्द्र मेहता ओवल माजीवाड़ा विधानसभा उमीदवार प्रताप सरनाईक प्रभारी रवि व्यास पुर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह बीजेपी नेता अमरजीत मिश्र समाज सेवी ललन तिवारी शिवसेना 148 प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह राजू भोईर रुके देवेन्द्र सेलेकर आदि की उपस्थिति में बीजेपी की ओर से शिवजी का प्रिय अस्त्र त्रिशूल डमरू और शिवसेना शिंदे गुट की और से धनुष बाण भेंटकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगीजी का सत्कार किया।अपने उद्बोधन में योगी जी ने हजारों की संख्या में पहुंचे बीजेपी सनातनी भक्तों को जय श्री राम के जयकारे के साथ शुरूआत की कहा कि अटक से कटक तक एक राष्ट्र की परिकल्पना देनेवाले बाजीराव पेशवा स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार हे गण नायक से लोकनायक बनानेवाली पावन धरा जिसने तिलक को लोकनायक बनाया देश के प्रथम स्वतंत्र समर को देश का आजादी का प्रथम समर वीरा सावरकर को नमन करता हूं। देश को एक विधान की संकल्पना देनेवाले बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को नमन करता वंदन करता हूं।मां मुंबादेवी छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन धरा में मुझे सौभाग्य मिला में नागपुर में भी सभा को संबोधित किया। और आज मीरा भाइंदर थाने ओला माजीवाड़ा उल्हासनगर विधान सभा के जागरूक मतदाताओं से मिलने संबोधन करने का अवसर मिला है।भाइयों बहनों कांग्रेस शरद पवार उद्धव ठाकरे सपा का आगाड़ी अनाड़ी गठबंधन जिनकी कोई नीति हे ना कोई नियत है।ओर न गरीबों की चिंता न महिलाओं बच्चों गरीबों के लिए कोई विजन ये लोग करोना महामारी में लूट ते रहे । लोगों के लिए जो करना चाहिए वो नहीं किया लूटते रहे खूब लूट मचाई इतिहास गवाह है बटोगे तो कटोगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाविकास आघाड़ी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के एजेंडे में गरीब नहीं जाति क्षेत्र भाषा मत मजहब के नाम पर देश को बाट कर देश में अराजकता फैलाना है ! उन्होंने हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव राष्ट्र की अस्मिता को विश्व पटल पर रखने का चुनाव है ! उन्होंने जनता को आगाह किया कि इतिहास गवाह है ” बटोगे तो कटेंगे” एक रहेंगे तो सैफ रहेंगे ! यह बात उन्होंने महायुति के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता,शिवसेना के उम्मीदवार प्रताप सरनाइक तथा उल्हासनगर के उम्मीदवार शिवकुमार उत्तमचंद के लिए आयोजित प्रचार सभा के दौरान एस के स्टोन ग्राउंड में आयोजित सभा के दौरान कही ! उन्होंने महाविकास आघाड़ी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्होंने बरसो देश को लूटा वे अराजकता का माहौल तैयार कर रहे है,मोदी सरकार ने 10 वर्षो में देश की सीमाओ की रक्षा की आतंकवाद की कमर तोड़ दी !
आज का भारत किसी को छेड़ता नहीं ओर छेड़े तो छोड़ता नहीं ! मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 जड़ से खत्म कर दी लेकिन कांग्रेस फिर से बहाल करने तुली है लेकिन ऐसा नहीं होगा ! आज देश में वर्ड क्लास इंफ्राक्चर तैयार हो रहा है गरीब कल्याण के अनेक कार्यक्रमों चल रहे है ,लड़की बहना योजना योजना के माध्यम से बहनों को संबल प्रदान किया जा रहा है ! उन्होंने बताया कि यह काम गठबंधन सरकार भी कर सकती थी ! उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने दो वर्षो में भगवान राम लला को अयोध्या धाम में प्रतिष्ठित किया ! कांग्रेस के एजेंडे में गरीब नहीं जाति क्षेत्र भाषा मत मजहब के माध्यम से बांटना है लेकिन इतिहास गवाह है “बटेंगे तो कटेंगे” एक रहेंगे तो सैफ रहेंगे !यह समय देश को एकजुट करने का है विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने का है इसलिए महायुति के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान कर डबल इंजन की सरकार को चुने ! एस के स्टोन में महायुति उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित सभा में हजारों की भीड़ बाबा बुलडोजर को सुनने उमड़ी ! इस दौरान नरेन्द्र मेहता के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया । वह मेहता ने अपने विकास के विजन को बताया कि अच्छी स्वस्थ सेवा हॉस्पिटल कॉलेज युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे और  पूर्व महापौर ने टिपू सुल्तान चौक का नामकरण किया। उस की  जगह अब होगा छत्रपति शिवाजी चौक अब तो नयानगर में भी जय श्री राम के नारे लगने लग गए हैं।जय श्री राम हर हर महादेव के जय घोष के साथ ही ओवल माजीवाड़ा 146 से NDA गठबंधन के उम्मीदवार शिवसेना शिंदे गुट के प्रताप सरनाईक ने भी अपने संबोधन में बताया कि उत्तर भारतीय भवन का निर्माण ओर 15 वर्षों से जनता के प्यार से विधायक हु। सभी का साथ मिला और अयोध्या में महाराष्ट्र भवन का मेरा सपना जो योगीजी ने जमीन देकर महाराष्ट्र की सरकार ने उस पर निर्माण भी शुरू करवा दिया। 4 थी बार युति से मुझे उमीदवार बनाया और विकास के काम किए ओर भी करेंगे।मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे ने किया। इस दौरान पूर्व महापौर डिम्पल मेहता पर उप महापौर हसमुख गहलोत पूर्व नगर सेवक मनोज दुबे दीप्ति भट्ट आनंद मांजरेकर भगवती शर्मा दरोगा पांडे हेतल परमार अरोड़ा अनिल विरानी आंबेकर परशुराम पाटिल भूदेका अनीता पाटिल नंदलाल दवे प्रकाश जैन महेंद्र कोठारी प्रसिद्द मंच संचालक देवेंद्र पोरवाल पत्रकार व संघ विचारक व्यासकुमार नगर सेवक ध्रुव किशोर पाटिल हेमा बेलानी प्रशांत दलवी दिनेश चंद्रकांत मोदी प्रवीण दवे विनोद पोखरना सहित राजस्थानी प्रवासी संघ के साथ ही बीजेपी एवं शिवसेना शिंदे गुट उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारी सैकडो की संख्या में उपस्थिति रहे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी