स्थानीय रहिवासियों ओर व्यापारियों के साथ होगा संवाद

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मीरारोड:मीरा भाइंदर विधान सभा से NDA गठबंधन के बीजेपी उमीदवार पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता की आज साय 6: 00 बजे गणेश चौक सेक्टर 2 स्थित व्यापारी और रहवासियों के साथ सभा का आयोजन रखा गया हे। कुछ महीनों पहले व्यापारियों के साथ फेरीवालो के द्वारा मारपीट का मामला दर्ज हुआ । जिसके बाद से व्यापारियों में डर और भय दिखाने अफवा फैलाने जिसमे बीजेपी NDA गठबंधन के मीरा भाइंदर से नरेन्द्र मेहता चुनाव में उम्मीदवार हैं।ओर व्यापारियों और रहवासियों में ये झूठ फैलाया जा रहा हे कि मेहता जीत जाएंगे तो मीरा रोड़ शांति नगर में फैरी वाले फिर धंधा लगाएंगे और मार्केट में फेरीवाले की गुंडा गर्दी बढ़ाएगी ।इस के लिए जनता से रूबरू मिलकर अपनी हाजरी दर्ज कराएंगे और फेरीवाले के लिए क्या रहेगी उनकी रण निति और व्यापारियों और स्थानीय रहिवासियों के लिए क्या योजना होगी । सभी बातों की जानकारी 145 के बीजेपी NDA गठबंधन प्रत्याशी नरेन्द्र मेहता देंगे।