Friday, March 14, 2025

Epaper

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भाइंदर में सभा आज

राजस्थानी प्रवासियों को करेंगे सम्बोधित नरेन्द्र मेहता के लिए मांगेंगे वोट

बालाजी ग्राउंड टेंबा हॉस्पिटल के पास भाइंदर पश्चिम साय: 6:00 से होगी शुरू

                     कृपाशंकर दवे

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: मीरा भाइंदर विधान सभा 145 से बीजेपी NDA गठबन्धन उम्मीदवार नरेन्द्र मेहता के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज साय: भाइंदर पश्चिम स्थित बालाजी ग्राउंड में प्रवासी राजस्थानी समाज की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मीरा भाइंदर मिनी राजस्थान के नाम से जाने जाता हैं।ओर बड़ी संख्या में प्रवासी व्यापारी उद्योगपति भवन निर्माता प्रोफेशनल CA CS और वकील इंजीनियर डॉक्टर आदि रहते है।ओर उनको बीजेपी NDA गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे ।और डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में लाने के साथ शहर के विकास काम की गंगा बहाने और सनातन संस्कृति के लिए मोदी सरकार से महाराष्ट्र को देश का अग्रणीय राज बनाए रखने के लिए डबल इंजन की सरकार का लाना है।ओर उसी के लिए
राजस्थान के सीएम की बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है। सभा को लेकर राजस्थानी प्रवासी जोर सौर से लगे हुए है। राजस्थानी मेवाड़ प्रवासी संघ विप्रा फाउंडेशन मारवाड़ जैन समाज मुंबई तेरापंथ समाज भाइंदर, मूर्ति पूजक जैन संघ भाइंदर,मेवाड़ क्षेत्रीय घांची समाज मुंबई , चौधरी समाज भाइंदर, राजपुरोहित समाज भाइंदर,राजस्थान राजपुत परिषद मुंबई ,हल्दीघाटी राजपूत समाज मुंबई , बिश्नोई समाज मुंबई भाइंदर, युवा ब्रह्मशक्ति मुंबई, मेवाड़ प्रवासी दुध सप्लायर संघ मुंबई भाइंदर, वैष्णव वैरागी संघ मुंबई भाइंदर, राजस्थानी देवासी रेबारी समाज मुंबई ,गुर्जर समाज मुंबई भाइंदर, पालीवाल ब्राह्मण समाज मुंबई भाइंदर, मेवाड़ योगी समाज मुंबई भाइंदर, बाबा रामदेव पीर ट्रस्ट मुंबई, मेघवाल समाज भाइंदर, वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ मुंबई भाइंदर,आदि के साथ सैकड़ो राजस्थानी व्यवस्था में लगे हे cm की सभा के लिए।

को मजबूत करने का संकल्प दिलाना है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी