वोट देकर कदम का करेंगे सहयोग
मिक्सी हे अरूण कदम की निशानी

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मीरा भाइंदर 145 विधानसभा सीट से निर्दलीय स्थानीय उम्मीदवार पूर्व नागराध्यक्ष अरुण कदम को विजय बनाने के लिए राजस्थानी समाज ने भरी हूंकार अरूण भाई कदम के कारण सैकडो समाज बंधुओं को न्याय दिलाया। और व्यापार के लिए सहयोग किया और आज भी सैकड़ो राजस्थानी समाज के लोग अरूण कदम से जुड़े हैं। सूख दुख में साथ रहने वाले कदम के साथ समाज खड़ा है।ओर वोट भी देगा ।