


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के लालेरा की भागल में आमज माता मंदिर पर कार्तिक शुक्ला सप्तमी पर ज्वारा बोए गए। जहां पर प्रतिदिन सेवा पूजा आरती उतारी जा रही थी।जिसका विधि विधान के साथ शनिवार को शुभ मुहूर्त में ज्वारा विसर्जन किया गया ।आमज माता के भोपे सुडाराम गमेती ने बताया। कि कार्तिक शुक्ला सप्तमी पर मंदिर में भील समुदाय एवं ग्राम वासियों के सहयोग से ज्वार बोए गए । जहां पर प्रतिदिन मंगला आरती एवं संध्या आरती की जा रही थी। कस्बे के अलावा आसपास के कई श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे थे। वहीं शनिवार को 10 दिवसीय पूर्ण होने पर भील समुदाय सहित ग्राम वासियों द्वारा मगसर कृष्णा एकम को शुभ समय दिन में 2:00 बजे जवाहर सागर तालाब पर ज्वारा विसर्जन किया गया।