

पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:राजस्थान भील समाज विकास समिति द्वारा कारगिल योद्धा को पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम उरी राजसमंद प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाबचंद आमेट, प्रदेश संरक्षक मोहनलाल सांगावास देवगढ़ ,जिला शाखा राजसमंद के चुनीलाल भाना राजसमंद , देवगढ़ तहसील संरक्षक भंवर लाल,सचिव रतन लाल, सेंड खेड़ा चोकला के मोहनलाल, भचेड़िया चोकला अर्जुन लाल जी, 13 जाजम के पंच पटेल टेगी स्वादड़ी से हरीराम इतियादि पदाधिकारियों ने सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर रोडीलाल भील निवासी डूंगावास छापली तहसील भीम जिला राजसमंद के 10/11/2024 को सड़क दुर्घटना में निधन हो जाने पर सभी पदाधिकारियों ने उनकी छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान स्वर्गीय रोडीलाल के ज्येष्ठ पुत्र प्रभुलाल ने प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाबचंद भील को बताया। कि सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहते हुए उन्हीने 1999 का कारगिल युद्ध भी लड़ा गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाये थे।और किश्तवाड़ क्षैत्र में भी आतंकवादी मुठभेड़ में भी कई आतंकवादियो को ढेर कर अपनी बटालियन और अपने देश का नाम रोशन किया । इस तरह राजकीय सेवा में रहते हुए देश सेवा का जज्बा कायम रखते हुए सन 2015 में सेवा निवृत हुए। और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर कई सराहनीय कार्य करते हुए 10/11/2024 को एक सड़क दुर्धटना में इस दुनिया को छोड़ चले। इस कारण उनके सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर आज राजसमंद जिले को पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।