
कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मीरा भाइंदर: मीरा भाइंदर विधान सभा 145 के बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता ने सुबह 9:00 बजे शान्ति नगर सेक्टर 6 स्थित सर्वेश्वर हिंदू मंदिर पहुंच भगवान भोलेनाथ बालाजी हनुमानजी नवग्रह देवता के मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की।पुजारी कांति भाई राज्यगुरु ओर विनोद राज्यगुरु ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई।चुनाव में जीत के लिए बाबा से लिया आशीर्वाद।