बजरीमाफियों के चलते हे ट्रेक्टर पुलिस और प्रशासन का कोई अंकुश नहीं



खुशाल श्रीमाली
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: कुंवारियां अनियंत्रित ट्रैक्टर बाइक को चपेट में लेते हुए होर्डिंग को तोड़ा, पशुओं की प्याऊ से जाकर टकरा गया । ट्रैक्टर की गति इतनी तेज की ट्रैक्टर का आगे का पहिया टूटकर अलग हो गया। 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल को पहुंचाया जिला चिकित्सालय हॉस्पिटल बजरी परिवहन से जुडे हुए टे्क्टर चलते है।अंधाधुंध
काली मंगरी चौराया पर हुआ हादसा राजसमन्द गलवा-
कुंवारिया मार्ग पर स्थित काली मगरी चौराहा पर मंगलवार को दिन में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चौराहा पर बाइक को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे होर्डिग को तोड़ते हुए पशुओं की प्याऊ से टकराया। दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में काली मगरी चौराहा पर एक ट्रैक्टर ट्राली का चालक के द्वारा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को चौराहा से गुजारने के दौरान वहा पर मार्ग से गुजर रहे बाइक चालक किशन दास उम्र 40 वर्ष पिता भंवर दास वैष्णव को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है। कि ट्रैक्टर बाइक को चपेट लेने के बाद सडक़ किनारे लगे हुए लोहे के बोर्ड को तोड़ते हुए पशुओं की प्याऊ से जा टकराया। दुर्घटना में ट्रैक्टर का आगे का पहिया टूटकर पीछे चला गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आने से बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। बाइक सवार सर पर हेलमेट लगा रखा था। जिससे सर कुचलने से रह गया ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुंवारिया चिकित्सालय परिसर में खड़ी 108 एम्बुलेंस पहुंचकर घायल का प्राथमिक उपचार करके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बताया जा रहा है। की दुर्घटना में ट्रैक्टर के पहियों के नीचे बाईक के आने से बाईक सवार के हाथ पांव सहित शरीर के विभिन्न स्थानों पर गंभीर चोटे लगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर को पुलिस थाने में परिसर में खड़ा कराया गया।
बजरी से जुड़े हुए ट्रैक्टर चलते हैं अंधाधुंध क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर बजरी का अवैध परिवहन करने वाले ट्रैक्टर संचालकों द्वारा मार्ग पर बजरी से भरे हुए तथा खाली ट्रैक्टरों को काफी तेज गति से परिवहन करते हैं ।आए दिन हादसों के साए में राहगीर दुपहिया वालों को गुजारना पड़ता है। ऐसे में कोई भी राहगीर या वाहन चपेट में आ जाए तो गंभीर घायल होसकते है। क्षैत्र के विभिन्न स्थानों पर टेक्टरों को नाबालिग भी चलाते हुए देखे गए है। ग्रामीणों ने पुलिस व परिवहन विभाग से तेज रफ्तार से चलने वाले ट्रैक्टरों पर कड़ाई से अंकुश लगाने की मांग की है।