Friday, March 14, 2025

Epaper

आजादी के बाद भी अभी तक कई गांव विद्युत कनेक्शन के अभाव में अंधेरे में

मामला चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत झीलवाड़ा का

                      मनीष दवे

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत झीलवाड़ा का राजस्व गांव नाथाजी का गुड़ा कस्बे से 500 मीटर की दूरी पर गढ़ाई की नाड़ी परमार परिवार की बस्ती जहां 10 घर है। वहां लगभग छोटे-मोटे 50 से 60 लोग अपना गुजारा कर खेती एवं मजदूरी कर चला रहे हैं। वही आजादी के 70 साल बाद अभी तक इन नाड़ी में विद्युत कनेक्शन के अभाव में अंधेरे में दिन बिता रहे हैं। वही चुनाव के समय दोनों पार्टियों के नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं। मगर जीतने के बाद वापस कोई सुध तक नहीं लेता है। वहीं पूर्व गहलोत सरकार के राज में प्रत्येक घर के बाहर सौर ऊर्जा का पोल खड़ा कर एक-एक बैटरी एवं पांच-पांच बल्ब दिए थे। जो समय के साथ वह भी नकारा हो चुके हैं।  कई लोगों ने अपने खुद के पैसों से वापस नई बैटरियां लगाकर विद्युत  बल्ब चला रहे हैं।  छात्र अंधेरे में ही पढ़ाई करने को मजबूर हैं । गड़ाई नाड़ी के ग्रामीण रहमत सिंह, राम सिंह, नौजत सिंह परमार ने बताया कि 2 वर्षों में अभी तक तीन बार विद्युत कनेक्शन को लेकर फाइल लगा चुके हैं। मगर विद्युत विभाग के अधिकारियों की शिथिलता कहे या अनदेखी जिसका खामियाजा 10 घरों की बस्ती को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नाड़ी से मात्र 500 मीटर की दूरी के दायरे में चार से पांच पोल लगाने की आवश्यकता है। मगर विभाग को कार्य करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते विद्युत कनेक्शन नहीं हुए ।तो इस बार चुनाव में मतदान का भी बहिष्कार करेंगे

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी